आदित्यपुर, दिसम्बर 10 -- गम्हरिया, संवाददाता। झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के आह्वान पर पूरे राज्य के मनरेगा कर्मी लंबित मांग के समर्थन में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री दीपिका सिंह पांडेय का रांची स्थित आवास का घेराव किया। इस दौरान सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष शंकर सतपथी के नेतृत्व में मनरेगा कर्मियों ने घेराव में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाया। सतपथी ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्री ने मनरेगा कर्मियों की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से सुनने के बाद आश्वासन दिया कि रोजगार गारंटी परिषद की बैठक में मनरेगा कर्मियों की मानदेय 30% बढ़ोतरी का प्रस्ताव पारित किया गया है। उनके द्वारा बताया गया कि ग्रेड पे निर्धारण, सामाजिक सुरक्षा, सेवा सुरक्षा नीति, बर्खास्त मामलों की निष्पक्ष सुनवाई के लिए अपीलीय प्राधिकार की स्थापना सहित विधि सम्मत मा...