देवघर, अगस्त 2 -- करौं। प्रखंड के विभिन्न विभागों में कार्यरत मनरेगा कर्मियों एवं अभियंताओं को पिछले 6 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है l जिसके कारण मनरेगा कर्मियों के समक्ष आर्थिक स्थिति उत्पन्न हो गई है l प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड में डेढ़ दर्जन से अधिक मनरेगा कर्मी एवं कनीय अभियंता कार्यरत हैं। जिनक़ो फरवरी 2025 से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है l प्रखंड के 14 पंचायतों में करौं, सिरसा, रानीडीह, सालतर, बघनाडीह, पथरोल, बिरंगड़िया, डिन्डाकोली, टेकरा, बारा, गंजोबारी, बदिया, कसैया, नागादेरी आदि पंचायत में रोजगार सेवक कार्यरत हैं l जबकि प्रखंड में तीन कनीय अभियंता भी कार्यरत हैं। इन कर्मियों को 6 माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण इन्हें कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है l मनरेगा कर्मियों ने बताया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों म...