चतरा, मई 24 -- चतरा, प्रतिनिधि । डीसी रमेश घोलप ने मनरेगा में कार्यहित एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से मनरेगा कर्मियों का स्थानांतरण किया है। डीसी के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना में स्थानांतरित कर्मियों को हर हाल में 28 मई तक अपने नव पदस्थापित प्रखंडों में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी निरंजन कुमार सिंह को लावालौंग से हंटरगंज, प्रबल प्रताप नारायण को चतरा से प्रतापपुर, विनोद कुमार गुप्ता को हंटरगंज से पत्थलगड़ा, गिद्धौर अतिरिक्त प्रभार, अजय कुमार सिंह को कुंदा से इटखोरी, मयूरहंड अतिरिक्त प्रभार, जितेंद्र कुमार को इटखोरी से टंडवा, सुबोध पासवान को टंडवा से कन्हाचट्टी, रामकुमार सिंह को गिद्धौर से चतरा, राजेश्वर कुमार को पत्थलगड्डा से सिमरिया तथा राजेश कुमार पासवान को सिमरिया से लावालौंग स्थानांतरित किया गय...