घाटशिला, जून 5 -- बहरागोड़ा।झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षडंगी ने गुरुवार को मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय बर्नवाल से मुलाकात कर राज्यभर के मनरेगा कर्मियों के लंबित मानदेय, उनके स्वास्थ्य बीमा ,ईपीएफ की स्थिति और कई प्रखंडो मे मनरेगा मज़दूरों की बकाया मजदूरी राशि के भुगतान पर चर्चा की। मनरेगा आयुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 591 करोड़ रुपये की मांग केंद्र को भेजी गई थी जिसके विरुद्ध 693 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। जिससे मजदूरों को लंबे समय से लंबित मजदूरी राशि मिल सकेगी। पूर्वी सिंहभूम जिल के गुडाबांधा और चाकुलिया प्रखंडों के मनरेगा कर्मियों को पिछले 7 महीनों से मानदेय नहीं मिला है। इस मुद्दे पर मनरेगा आयुक्त ने बताया कि इन प्रखंडों समेत राज्य के सभी प्रखंडो के मनरेगा कर्मियों के बकाया मानदेय का भुगतान अग...