फतेहपुर, अप्रैल 30 -- फतेहपुर। वित्तीय वर्ष के कार्यो का महीनों से भुगतान लंबित होने से मनरेगा के कार्यो पर भी गहरा असर पड़ा है। मजदूरी का पैसा न मिलने से मजदूर काम से आनाकानी कर रहे थे। शासन से भुगतान की मंजूरी के बाद मजदूरों के खातों में पैसा पहुंचने लगा है। जिसके बाद से मजदूरों ने राहत की सांस तो ली है लेकिन अभी भी मजदूर काम से दूरियां बनाए हैं। जिले भर में मनरेगा के 1.65 लाख एक्टिव जॉब कार्ड धारकों का पिछले दिसंबर माह से भुगतान लटका है। करीब पांच माह होने के बाद भी मजदूरी का पैसा न मिलने से मजदूरों में नाराजगी का माहौल व्याप्त था। कई ब्लॉकों के मजदूर तो काम से भी आनाकानी करने लगे थे। जबकि कुछ गेहूं की कटाई में लगे है। जिससे कच्चे पक्के कार्यो पर असर पड़ा है। थमे कामों की गति बढ़ाने का लेकर विभाग जिम्मेदारों को निर्देशित किया जा रहा है...