चमोली, जून 18 -- उत्तराखंड मनरेगा कर्मचारी संगठन के आह्वान पर नारायणबगड़ ब्लॉक के मनरेगा कर्मचारियों ने बुधवार को बैठक कर 23 जून को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास के कूच कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर मंथन किया। इस मौके पर मनरेगा कर्मचारी संगठन ने अपनी मांगों का ज्ञापन बीडीओ विरेंद्र असवाल को सौंपा। बैठक में मनरेगा कर्मचारियों का कहना था कि बीते 18 वर्षों से अल्प मानदेय पर कार्य करने के लिए मजबूर मनरेगा कर्मियों के लिए सरकार ने आज तक कोई मानव संसाधन नीति नहीं बनाई है। जिससे वे आर्थिक शोषण का शिकार हो रहे हैं। जबकि उनके द्धारा सरकार से लगातार की जा रही नियमितीकरण तथा विभागीय समायोजन की मांग पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस अवसर पर बैठक में प्रांतीय संगठन के आह्वान पर 23 जून को मुख्यमंत्री आवास कूच कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लेते ...