हरदोई, दिसम्बर 26 -- हरदोई, संवाददाता। विकसित भारत जी राम जी बिल के अंतर्गत मनरेगा कर्मियों के भविष्य और हितों के संरक्षण को लेकर राष्ट्रीय लोकदल केंद्र सरकार से वार्ता करेगा। आरएलडी के शीर्ष नेतृत्व ने रविवार को मनरेगा कर्मियों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद, सुझाव और चर्चा के लिए विशेष बैठक आमंत्रित की है। बैठक मनरेगा कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री व जनपद में तैनात अतुल कुमार राय के नेतृत्व में होगी। प्रदेश महामत्री ने बताया आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने मनरेगा कर्मियों से जुड़े प्रश्नगत प्रकरण पर चर्चा के लिए सहमति प्रदान की है। बैठक में विकसित भारत जी राम जी बिल 2025 के अंतर्गत मनरेगा कर्मियों के अधिकार, भविष्य की सुरक्षा, सेवा शर्तों और हितों के संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से संवाद किया जाएगा। आरएलडी प्रदेश...