देहरादून, जून 22 -- देहरादून। मनरेगा कर्मचारियों का का 23 जून को होने वाला मुख्यमंत्री आवास कूच का कार्यक्रम प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद लगी आचार संहिता को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। उत्तराखंड मनरेगा कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुन्दरमणि सेमवाल एवं महामंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि आचार संहिता लगने के कारण यह कार्यक्रम स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से यदि मनरेगा कार्मिको के लिए जब तक कोई ठोस नीति नहीं बनाई जाती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आचार संहिता समाप्त होने के बाद राजधानी में मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...