बोकारो, दिसम्बर 7 -- झारखंड मनरेगा कर्मचारी संघ, रांची के आह्वान पर ग्रामीण विकास मंत्री के आवास का घेराव हेतु भाग लेने के लिए मनरेगाकर्मियों के द्वारा एकदिवसीय सामूहिक अवकाश में आठ दिसंबर को जाने की घोषणा की गई है। शनिवार को इस संबंध में कसमार के सभी मनरेगाकर्मियों ने बीडीओ नम्रता जोशी को आवेदन देकर आठ दिसंबर को सामूहिक अवकाश की मांग की है। मनरेगाकर्मी पदमलोचन गोराई, भीम साव, ओम कुमार नायक, जगरनाथ बनर्जी, रामू मांझी सहित अन्य कर्मियों ने बताया कि सरकार द्वारा झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के साथ बनी सहमति लागू नहीं करने, निर्धारित समीक्षा वार्ता हेतु समय नहीं देने तथा मनरेगा कर्मियों की सेवा सुरक्षा और ग्रेड-पे सुनिश्चित नहीं किए जाने से पीड़ित संघ के द्वारा आठ दिसंबर को ग्रामीण विकास मंत्री के आवास के समक्ष धरना दिया जाने का निर्णय लि...