पौड़ी, जून 10 -- नाराज कर्मचारियों ने जिला विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा पौड़ी, संवाददाता। मनरेगा कर्मचारियों ने विभागीय समायोजन करने की मांग को लेकर 23 जून को सीएम आवास कूच करने का ऐलान किया है। मनरेगा संघ ने मंगलवार को जिला विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया। जिला विकास अधिकारी को ज्ञापन देते हुए संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि वे बीते 18 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे है। बताया कि हिमाचल प्रदेश व राजस्थान की तरह उन्हें विभाग में समायोजन किया जाए। कहा कि पिछले लंबे समय से विभागीय समायोजन की मांग की जा रही है लेकिन सरकार उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। संघ के जिलाध्यक्ष शिवशंकर गुसांई, ब्लाक अध्यक्ष पोखड़ा दिवाकर बहुगुणा, कोट सचिन भटट, सूर्याकांत बड़ोनी, नरेश डबराल, संजीव काला, योगेश रावत, रजनीश रावत, रजनी रावत, जयदीप रावत, दीपक नेगी, मुकेश ब...