मिर्जापुर, मार्च 5 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l विकास खंड में मनरेगा के तहत कार्यरत एपीओ, रोजगार सेवक, महिला मेठ, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि कर्मचारियों के अलावा 79 ग्राम पंचायतों के रोजगार सेवकों को पांच माह से मानदेय के लाले पड़े हुए हैं l कर्मचारियों का कहना है कि 5 माह से मानदेय नहीं मिलने से भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं l वहीं बच्चों की फीस न अदा होने से विद्यालयों की नोटिस मिल रही है l घर गृहस्थी का खर्च भी नहीं चल पा रहा है l उधारी देने वाले दुकानदार राशन देने से इनकार कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...