हल्द्वानी, नवम्बर 4 -- हल्द्वानी, संवाददाता मनरेगा कर्मकारों को अब भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। श्रम विभाग और ग्राम्य विकास विभाग के समन्वय से पंजीकरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन करते हुए ब्लॉक स्तर पर शुरू कर दिया गया है। अब श्रमिकों को जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। श्रमायुक्त प्रकाश चन्द्र दुम्का ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पंजीकरण के लिए विकसित किए गए पोर्टल के माध्यम से श्रमिक सीधे ब्लॉक मुख्यालय पर ही आवेदन कर सकेंगे। पंजीकृत श्रमिकों को बेटियों के विवाह हेतु सहायता, प्रसूति हितलाभ, बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक मदद, निशुल्क कौशल उन्नयन, मुफ्त स्वास्थ्य जांच और टूलकिट जैसी कई कल्याणकारी योजनाओं का ल...