फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मनरेगा और पीएम आवास योजना ग्रामीण में किस स्तर का काम हुआ है। इसकी जांच सोशल आडिट टीम की ओर से ग्राम पंचायत स्तर पर की जाएगी। सोशल आडिट पर रोस्टर तैयार हो गया है। इसके साथ ही टीम भी बना दी गयी है। 15 सितंबर तक सोशल आडिट का काम चलेगा। ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवों को निर्देश दिये गये हैं कि सोशल आडिट टीम को अभिलेख उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे कि जांच का काम आगे बढ़ सके। कमालगंज के विकास खंड सभागार में बैठक में रोजगार सेवकों, तकनीकी सहायकों, पंचायत सचिवों को जिला विकास अधिकारी एसके तिवारी ने दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सोशल आडिट टीम के सदस्यों को बारीकी से जानकारी दी और कड़े निर्देश दिये कि सोशल आडिट के समय सभी कार्मिक निर्धारित तिथि पर ग्राम पंचायत में उपस्थित रहकर गुणवत्तापरक सोशल...