चक्रधरपुर, अगस्त 26 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी की अध्यक्षता में मनरेगा और आवास को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सभी पंचायतवार मनरेगा और आवास की प्रगति रिपोर्ट देखा। जिसके बाद बीडीओ ने पंचायतों में मनरेगा योजना से संचालित सभी योजनाओं को पूर्ण करने का आदेश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास और अबूआ आवास की समीक्षा की। मौके पर उन्होंने जल्द से जल्द अधूरे आवास को पूर्ण करने का आदेश दिया। मौके पर बीपीओ राजू कच्छप, बीपीआरओ मनोज तांती, प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो समेत पंचायत सेवक, रोजगार सेवक समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...