गया, अगस्त 11 -- शेरघाटी में सोमवार को हुई प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में मनरेगा और आपूर्ति विभाग के काम काज को लेकर खूब शोरशराबा हुआ। अशोक सिंह का कहना था कि मनरेगा के तहत चांपी गांव के प्लस टू हाइस्कूल में किए जा रहे चहारदीवारी के काम को महीनों से अधूरा छोड़ दिया गया है और योजना भी बंद कर दी गई है। अजय यादव का कहना था कि श्रीरामपुर में एक योजना के कार्यान्वयन के पूर्व ही पैसे की निकासी कर ली गई है। राधेश्याम सिंह, टूटू खां और अजय यादव आदि ने कहा कि एसएफएसी के शेरघाटी गोदाम से डीलरों को अनाज की आपूर्ति किए जाने के मामले में भारी गड़बड़ी की जा रही है। एक तो अनाज कम मात्रा में दिया जा रहा है और उसकी क्वालिटी भी खराब दी जा रही है। बढ़िया अनाज देने के लिए डीलरों से नाजायज पैसे की वसूली हो रही है। मौके पर मौजूद गोदाम प्...