गुमला, मार्च 7 -- भरनो प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को मनरेगा और अबुआ आवास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने की। जिसमें पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, मुखिया समेत कई प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे। बैठक में बीडीओ ने बताया कि अबुवा आवास के 1285 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि उनके खातों में भेजी जा चुकी है, लेकिन अब तक मात्र 252 लाभुकों को ही मनरेगा से मजदूरी का भुगतान हुआ है। कार्य की धीमी प्रगति और कंप्यूटर ऑपरेटरों की लापरवाही पर बीडीओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने कंप्यूटर ऑपरेटर संदीप कुमार, रोहित कुमार और कंचन को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि चार दिनों के भीतर सभी लाभुकों की बकाया मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करें।इसके अलावे बीडीओ ने पंचायतों में अधिक से अधिक मजदूरों को मनरेगा योज...