गिरडीह, सितम्बर 29 -- सियाटांड़, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिले के प्रखंड में कार्यरत मनरेगा ऑपरेटरों व एमटीएस (मल्टी-टास्किंग स्टाफ) स्टाफों का यह दुर्गा पूजा फांके में गुजरने वाली है। उन लोगों को एक वर्ष से वेतन नहीं मिला है। इससे उनलोगों पर भारी आर्थिक दिक्कत है। वेतन नहीं मिलने से उत्तर भारत में मनाए जानेवाले इस महत्वपूर्ण त्योहार में उन लोगों के बच्चे मायूस होकर रह जाएंगे। बच्चे नए कपड़े खरीदने को दबाव बना रहे हैं तो वहीं कोई दुकानदार उधारी देने को तैयार नहीं है। बताते चलें कि वे सभी एमएस राइडर सिक्योरिटी आउट सोर्सिंग कंपनी के तहत सेवारत हैं। जिले में 79 तो स्टेट में 1235 कर्मी हैं प्रभावित: बताते चलें कि एमएस राइडर सिक्योरिटी आउट सोर्सिंग कंपनी ग्रामीण विकास विभाग को गिरिडीह जिले में 79 और पूरे स्टेट में 1235 मानव बल कर्मी उपलब्ध कराता है।...