हजारीबाग, जनवरी 1 -- चलकुशा, प्रतिनिधि । प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह के नेतृत्व में पंचायत सचिव , बीसी आवास प्रभारी, बीसी 15 वीं वित्त, बीपीएम जेएसएलपीएस मुरली कुमार, रोज़गार सेवक, वित्त ऑपरेटर एवं प्रखंड कार्यालय कर्मी के साथ साप्तहिक समीक्षा बैठक की । जिसमें बीडीओ अमृता सिंह ने आवास योजना में अपेक्षित प्रगति, ई-केवाईसी, दीदी बाड़ी योजना , मनरेगा के पुराना बगवानी, डोभा टीसीबी योजना को बंद करने का निर्देश दिया। साथ ही केसीसी क्रेडिट लिंकेज को अधिकतम एवं एसएचजी गठन, प्रधानमंत्री आवास के लाभुक, मईया सम्मान योजना के लाभुक को एसएचजी से जोड़ने का निर्देश दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...