प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 8 -- कुंडा। कुंडा ब्लॉक में सेवारत अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा कृष्ण मिश्रा ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि पांच जुलाई को करीब 1:45 बजे लल्लन सिंह निवासी ग्राम पंचायत मिश्र दयालपुर अपने तीन अज्ञात साथियों संग पहुंचे। अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने कार्यालय में रखे सरकारी अभिलेख भी इधर-उधर फेंक दिए। ब्लॉक कर्मियों के बीच-बचाव पर उसकी जान बची। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने लल्लन सिंह निवासी मिश्र दयालपुर तथा तीन अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...