बिहारशरीफ, दिसम्बर 20 -- हिन्दुस्तान पड़ताल : मनरेगा : नालंदा में 228 करोड़ खर्च, फिर भी 33 करोड़ की राशि डंप 20 दिसंबर तक वित्तीय वर्ष 2025-26 में रोजगार देने में नालंदा का प्रदर्शन राज्य में बेहतर 18 से 30 वर्ष के युवाओं ने मांगा सबसे अधिक काम, बुजुर्ग भी नहीं रहे पीछे वेंडर और सामग्री भुगतान में नालंदा सूबे के टॉप जिलों में शामिल, खर्च किए 143 करोड़ अस्थावां और बिहारशरीफ प्रखंडों में रोजगार की मांग सबसे अधिक तिजोरी में अब भी पड़े हैं 33.79 करोड़, खर्च नहीं होने पर लौट सकती है राशि बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता/प्रशांत कुमार। वित्तीय वर्ष 2025-26 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत नालंदा जिले ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। रोजगार सृजन और विकास कार्यों पर जिले में अब तक 228 करोड़ रुपये से अधिक की राशि...