महाराजगंज, फरवरी 15 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। परतावल क्षेत्र में मनरेगा कार्य में मजदूरों की गलत हाजिरी लगाने पर बीडीओ ने परसा खुर्द के रोजगार सेवक राजू प्रसाद का फरवरी माह का मानदेय रोक दिया है। अंतिम रूप से कड़ी चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की गलती की पुनरावृत्ति होने के बाद सेवा समाप्ति की कार्रवाई कर दी जाएगी। इस कार्रवाई से सनसनी मच गई है। बीडीओ परतावल के मुताबिक ग्राम पंचायत परसा खुर्द में छोटे ताल से बड़े ताल तक मनरेगा से नाला की खुदाई का कार्य चल रहा है। इसके मस्टररोल में एक ही लेबर का फोटो लगाकर व अन्य ग्राम पंचायत तरकुलवा तिवारी के मजदूरों का सभी मस्टररोल पर गलत उपस्थिति दर्ज की गई है। यह मनरेगा आचार संहिता के नियम विरुद्ध है। इस मामले में परसा खुर्द के रोजगार सेवक राजू प्रसाद का फरवरी माह का मानदेय अदेय कर दिया गया है...