बिहारशरीफ, मई 14 -- मनरेगा : एक ही तरह की तस्वीर कई योजनाओं में अपलोड अस्थावां की महमदपुर पंचायत से जुड़ा है मामला, जांच से होगा खुलासा फोटो: मनरेगा 01: 13 मई 2025 को लोड की गयी तस्वीर। मनरेगा 02: 8 मई 2025 को लोड की गयी तस्वीर। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। मनरेगा के कार्यों में अनियमितता व गड़बड़ी की शिकायतें आम हो चुकी हैं। नया मामला अस्थावां प्रखंड की महमदपुर पंचायत का है। यहां एक ही तरह की मजदूरों की तस्वीरें कई योजनाओं में दिखाकर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े की शिकायत डीएम शशांक शुभंकर से की गयी है। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दे दिया है। साथ ही, कहा है कि मामले के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि, जांच के बाद ही स्पष्ट होगा सच्चाई क्या है। महमदपुर के डेढ़धारा गांव के साहेब कुमार ने डीएम को आवेदन देकर घोटाले...