रांची, जुलाई 22 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड में कार्यरत मनरेगाकर्मियों ने मंगलवार को पिछले छह माह के बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर बीडीओ को पत्र सौंपा है। मनरेगाकर्मियों ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार के नए पोर्टल में जटिल प्रक्रिया के कारण पिछले फरवरी माह से प्रखंड में कार्यरत दर्जनों मनरेगाकर्मियों को मानदेय का भुगतान नहीं किया जा सका है। पिछले दिनों एफटीओ के माध्यम से मानदेय भुगतान का निर्देश जारी किया गया था, परंतु एफटीओ विफल हो गया है। मानदेय भुगतान नहीं होने से मनरेगा कर्मियों की माली हालत खराब है। मनरेगाकर्मियों ने बीडीओ प्रवीण कुमार से मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर मानदेय भुगतान के लिए पहल करने की गुहार लगाई है। मांग पत्र सौंपनेवालों में बीपीओ संजय कुमार साहू, मनरेगा एई मेरी प्रतिभा टूटी, जेई शैम्पू कुमार, लेखा सहायक रा...