महाराजगंज, जून 1 -- परतावल, महराजगंज हिन्दुस्तान संवाद। मनरेगा योजना के तहत परतावल में हाजिरी लगाने में गोलमाल की शिकायतें सामने आ रही है। स्थिति यह है कि मस्टरोल पर जितने मजदूरों की हाजिरी लगाई जा रही है उसमें यह आरोप सामने आ रहा है कि मौके पर संख्या का आधा मजदूर ही काम कर रहे हैं। कुछ मजदूरों की जगह नाबालिग किशोर काम करते दिख रहे हैं। मनरेगा में पारदर्शिता के लिए सरकार द्वारा लागू किया गया एनएमएमएस (नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम) पोर्टल पर नियम के अनुसार एक मस्टररोल पर 10 मजदूरों की हाजिरी फोटो के साथ अपलोड करनी होती है। आरोप है कि परतावल क्षेत्र में मॉनिटरिंग नहीं होने से मनमाने ढंग से जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जा रहा है। मनरेगा योजना के जानकारों के अनुसार रोजगार सेवक और महिला मेट मिलकर केवल 40 मजदूरों की उपस्थिति को अलग-अलग मस्टरर...