मोतिहारी, जून 10 -- मोतिहारी, हप्रि.। मनरेगा के एडवाइजरी में बिना प्रावधान के ही सामूदायिक भवन के प्रांगण में मट्टिी भराई का कार्य करने पर 01 लाख 52 हजार 470 रुपये रिकवरी का आदेश दिया गया है। बीपीओ, जेई, मुखिया, रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक से सरकारी राशि वसूली होगी। डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि पहाड़पुर प्रखंड के सरेया पंचायत के सामूदायिक भवन के प्रांगण में मट्टिी भराई कार्य किया गया। जिसमें मनरेगा के तहत सरकारी राशि खर्च की गयी। सरेया ओझा टोला के भोला झा ने इसकी शिकायत की कि मनरेगा योजना से मट्टिी भराई का कार्य नियमानुसार नही है। डीडीसी ने इस मामले की जांच करायी तो सामूदायिक भवन में मट्टिी भराई का कार्य सही पाया गया। जिसमें सरकार की डेढ़ लाख से अधिक राशि खर्च की गयी। जांच के क्रम में यह पाया गया कि यह योजना भूमि विकास की श्रेणी में ...