बिहारशरीफ, फरवरी 7 -- मनरेगा: जॉब कार्ड बनाने के लिए पंचायतों में लगेंगे कैंप 18 के अधिक आयु के लोग बनवा सकते हैं जॅाब कार्ड बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिले के लोगों को गांव स्तर पर ही काम मिले, इसके जिला प्रशासन द्वारा प्रयास जारी है। इसी कड़ी में सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर जॉब कार्ड बनाने का आदेश दिया गया है। विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पीएम आवास ग्रामीण योजना के लिए सर्वे इन दिनों जारी है। सर्वे के लिए जॉब कार्ड होना अनिवार्य है। जॉब कार्ड नहीं होने से ऐसे लोग आवास योजना के लाभ से भविष्य में वंचित रह जायेंगे। आवास ग्रामीण योजना से जोड़ने के लिए जॉब कार्ड होना जरूरी है। मनरेगा डीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि पंचायत रोजगार सेवक व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रत्येक पंचायत में प्रति दिन जॉब कार्ड बनाने के लिए समय निर्धारित ...