बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- मनरेगा: अब तक हुए 1.75 लाख पौधरोपण, बारिश के साथ बढ़ी रफ्तार हर पंचायत में 2400 पौधे लगाने का है लक्ष्य, पीओ को दिया आदेश फोटो : पौंधा : मनरेगा से पौधरोपण करते कर्मी। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। मनरेगा से इस साल पांच लाख 25 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है। लक्ष्य के अनुसार मनरेगा से अब तक एक लाख 75 हजार पौधे लगाए गए हैं। नियमित बारिश होने से मिशन हरियाली को गति मिल रही है। डीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि मनरेगा से पूरे जिला में पौधरोपण किया जा रहा है। हर पंचायत में 2400 पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए सभी पीओ को तेजी लाने का आदेश दिया गया है। गांव की सड़कों व सार्वजनिक स्थलों पर पौधा लगाया जा रहा है। लोगों से भी निजी जमीनों पर पौधरोपण करने की अपील की जा रही है। निजी जमीन पर पौधरोपण कर के लिए संबंधित प्रखंड के पीओ को आवेदन दे सकत...