रांची, जनवरी 24 -- बेड़ो/इटकी, प्रतिनिधि। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि मनरेगा संग्राम, पेसा कानून और एसआईआर के सवाल पर झारखंड कांग्रेस मैदान में उतर चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बीएलए जनता को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वे शनिवार को इटकी के सियारटोली स्टेडियम और बेड़ो के बिशु भगत महिला कॉलेज परिसर में आयोजित ब्लॉक संवाद कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं। कार्यक्रम में एआईसीसी के राहुल बल और मास्टर ट्रेनर सुभाष नाग ने बीएलए को प्रशिक्षित किया। मंत्री ने कहा कि ब्लॉक संवाद का उद्देश्य बीएलए को मनरेगा के महत्व, पेसा कानून के लाभ और एसआईआर से मतदाता सूची से नाम कटने के खतरे के बारे में विस्तार से बताना है। उन्होंने कहा कि बीएलए घर-घर जाकर केंद्र सरकार की साजिशों का पर...