सिमडेगा, जनवरी 24 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम, पेसा कानून नियमावली एवं एस.आई.आर. को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी एवं महिला जिलाध्यक्ष जोसिमा खाखा उपस्थित थे। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि मनरेगा गरीब, मजदूर और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इसे कमजोर करने की किसी भी कोशिश के खिलाफ संगठित संघर्ष जरूरी है। विधायक ने कहा कि पेसा कानून आदिवासी समाज को उनके पारंपरिक अधिकार लौटाने का माध्यम है। लेकिन जब तक इसकी सही जानकारी लोगों तक नहीं पहुंचेगी, तब तक इसका लाभ अधूरा रहेगा। उन्होंने एसआईआर की प्रक्रिया पर भी जोर देते हुए कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की मजबूती से जुड़ी...