फरीदाबाद, नवम्बर 27 -- अभिषेक शर्मा, फरीदाबाद। लखनऊ में चल रहे सैय्यद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्मार्ट सिटी के मनराज ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एचएस प्रणय को प्री-क्वार्टर फाइनल में हराकर मान बढ़ाया है। मनराज की इस जीत से बैडमिंटन चैंपियनशिप में बड़ा उलटफेर हुआ है। जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय सपरा एवं मनराज के पिता मनदीप सिंह ने बधाई दी और आगे आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी। मनराज पांच वर्षों से स्टेट चैंपियनशिप है और अंडर-19 आयुवर्ग में इंडिया नंबर एक खिलाड़ी हैं। इस वर्ष से सीनियर कैटेगिरी में खेलना शुरू किया है। मनराज ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि एचएस प्रणय एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्हें हराकर काफी अच्छा अनुभव हो रहा है। उन्होंने बताया कि मुकाबले की शुरुआत से ही अटैकिंग मोड पर रहे। उसका लाभ मिला और जीत...