रांची, नवम्बर 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। मनरखन महतो बीएड कॉलेज की ओर से सामुदायिक सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत केदल पंचायत में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। विषय था- सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। इसके माध्यम से ग्रामीणों के बीच सुरक्षा, जागरुकता और सतर्कता का संदेश दिया गया। नाटक में विद्यार्थियों ने दैनिक जीवन से जुड़े विभिन्न सामाजिक और सुरक्षा संबंधी मुद्दों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में ट्रस्टी वीरेंद्रनाथ ओहदार, खुशबू सिंह, कृति काजल, प्रबंधक मुकेश कुमार, प्रशासक मीना कुमारी, सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी और प्रशिक्षु मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...