धनबाद, अक्टूबर 3 -- बरवाअड्डा। गोबिंदपुर प्रखंड पश्चिमी अंतर्गत तिलैया पंचायत के मनयडीह गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 74 लाख 26 हजार की लागत से बने रोड पूरी तरह से जर्जर व धराशाई होने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों के प्रयास से आजादी के 75 वर्ष बाद रोड बना है, लेकिन रोड के दोनों तरफ खेत है और बगैर गार्डवाल दिये रोड को जैसे-तैसे बना दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि अच्छे से रोड बनाने के लिए बोलने पर ठेकेदार ग्रामीणों पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते थे और बरवाअड्डा थाने में लिखित आवेदन देकर ग्रामीणों पर लेवी मांगने का आरोप लगाते थे। इस संबंध में ग्रामीणों को बरवाअड्डा थाने बुलाया गया। ग्रामीणों ने ठेकेदार के आरोप को निराधार व गलत बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...