बलिया, दिसम्बर 27 -- बलिया। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पुण्यतिथि शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय पर मनाई गई। जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि जब भारत मंदी के दौर से गुजर रहा था और आर्थिक संकट का सामना कर रहा था, उस समय डॉ मनमोहन सिंह ने संकटमोचक बनकर देश को आर्थिक मंदी से उबारा। उनकी दूरदर्शी उदारीकरण नीति के चलते ही आज भारत दुनिया के चौथे आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित हो सका है। विजय मिश्र, सत्य प्रकाश उपाध्याय, विजेन्द्र पाण्डेय मुखिया, रमाशंकर यादव, संतोष चौबे, राजेन्द्र चौधरी, अरुण श्रीवास्तव, गिरीश कांत गांधी, राहुल चौबे, चन्द्र मोहन द्विवेदी, भृगु नाथ पाल, प्रेम शंकर तिवारी आदि ने भी उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...