पटना, मई 29 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर बिहार आ रहे हैं जिसके दौरान रोड शो, जनसभा के साथ साथ राज्य को करीब पचास हजार करोड़ की सौगात देने वाले हैं। पीएम के बिहार आने पर इंडिया ब्लॉक ने प्रेस कांफ्रेंस कर विशेष राज्य का दर्जा समेत कई मांगें रखी है। जदयू के सीनियर लीडर केसी त्यागी ने विपक्ष को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि है कि डॉ मनमोहन सिंह से जदयू का प्रतिनिधिमंडल विशेष राज्य का दर्जा को लेकर मिला था। उसी समय इसे खारिज कर दिया गया था, इसे कांग्रेस और कम्यूनिष्ट के साथियों को याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए काफी कुछ दिया है दिल्ली में एक न्यूज चैनल से बात करते हुए वरिष्ठ जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि प्रधानंत्री का फिर बिहार आगमन खुशी देने वाली बात है। मोदी जी और नीतीश कुमार मिलकर...