सहारनपुर, अप्रैल 19 -- देवबंद। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में आयोजित श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में गुरुवार रात श्रीराम जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान आकर्षक झांकियों और कलाकारों द्वारा संगीतमय भजनो ने श्रद्धालुओं का मनमोह लिया। मेला पंडाल में आयोजित श्रीराम जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने फीता काटकर और मंच उद्घाटन रचना वाल्मीकि ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान भगवान राम का तिलक विजय गुप्ता, भगवान राम को माल्यार्पण विपिन भारतीय ने किया। कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर से आई कृष्णा एंड ग्रुप और भजन मंडलियों ने ने मनमोहक भजन प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान आकर्षक झांकियों ने श्रद्धालुओं का मनमोह लिया। कार्यक्रम संयोजक रेखा भारद्वाज, सहसंयोजक अश्वनी गर्ग, हार्दिक गर्ग, अनुज राणा और सुलेख गर...