गंगापार, अक्टूबर 3 -- अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व दशहरा मेला बाबूगंज में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस दौरान रावण के पुतले में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी ने बाण से रावण धू-धू कर जल उठा। आतिशबाजी व पटाखों की आवाज के बीच जय श्री राम विजय की जय घोष सुनाई देने लगती है। भगवान श्री राम की आरती करने के पश्चात कमेटी के अध्यक्ष इंजीनियर योगेश केसरवानी ने कहा कि अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व दशहरा हमें अधर्म के मार्ग पर चलने से रोकता है। दशहरा मेले में रावण सहित मेघनाथ और कुंभकरण के विशाल पुतलों का दहन किया गया। श्रीरामलीला कमेटी के संरक्षक राजकुमार मोदनवाल, अशोक केसरवानी, महामंत्री भारत लाल जायसवाल उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल सहित समस्त पदाधिकारियों के नेतृत्व में जय श्री राम के उद्घघोष के साथ रामदल निकाला गया। निर्देशक राजेंद्र पटेल ने राम जानकी क...