बस्ती, अगस्त 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर के रौता चौराहा स्थित यूनीक साइंस एकेडमी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में सोमवार को नर्सरी क्लास के बच्चों के बीच कान्हा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्रुप डांस में साहिना ग्रुप ने 'नटखट नटखट जमुना गाने पर और आन्या ग्रुप ने 'मेरे कान्हा व स्वरा ग्रुप ने 'राधा ढूंढ रही गाने पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया। आन्या श्रीवास्तव ने 'यशोमति मैया से गाने पर एकल डांस प्रस्तुत किया। प्रान्वी पांडेय, अनुश्री, अर्नव, रिद्धिमा श्रीवास्तव, मीनल नेगी, प्रदुमन पांडेय, दक्षित उपाध्याय ने 'माखन मिश्री मदनगोपाल गीत प्रस्तुत किया। प्लेवे से अरिशा श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान, अहान पटेल द्वितीय स्थान, ध्रुव गौड, अयांश सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। एलकेजी से सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने प्रथम, उदित श्रीवास्तव द्...