चंदौली, दिसम्बर 10 -- इलिया(चंदौली), हिन्दुस्तान संवाद। इलिया थाना क्षेत्र के रोहाखी गांव में मंगलवार की देर रात विवाहित की विदाई को लेकर विवाद हो गया। घटना उस समय हुई जब विवाहिता के ससुराल पक्ष की ओर से एक युवक ने शादी की अगुवाई करने वाले ग्रामीण पर लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन गांव में दहशत और तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही तीन अन्य लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इलिया थाना क्षेत्र के पचपरा गांव निवासी सतीश गुप्ता के बेटे की शादी वर्ष 2019 में बिहार राज्य के कैमूर जिले में हुई थी। विवाह की अगुवाई रोहाखी गांव निवासी शगल गुप्ता ने की थी। परंतु उस समय दूल्हा पक्ष के शंभू गुप्ता और अन्य लोग मन म...