मैनपुरी, नवम्बर 22 -- थाना परिसर में बने मिशन शक्ति केंद्र ने शनिवार को पारिवारिक विवाद का मामला सुलझाया गया। पति-पत्नी की काउंसलिंग की गई तो दोनों ने अपनी गलती की क्षमा मांगी। समस्या का निस्तारण होने पर दोनों को केंद्र से विदा किया गया। थाना क्षेत्र के ग्राम बसुरा सुल्तानपुर निवासी कीर्ति पत्नी सुधीर ने मिशन बीते 18 नंवबर को मिशन शक्ति केंद्र पर पति व सास ससुर के खिलाफ शिकायती पत्र दिया था। आरोप लगाया था कि पति सुधीर, ससुर सिपाहीराम व सास सरला देवी खर्चा मांगने पर गाली-गलौज व मारपीट करते हैं। मिशन शक्ति टीम ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए शनिवार को दंपति को केंद्र पर बुलाया और काउंसलिंग की। जब टीम के सदस्यों ने उन्हें समझाया तो उन्हें अपनी गलती का पछतावा हुआ और क्षमा मांगी। पत्नी ने कहा कि घरेलू बातों को लेकर मनमुटाव हो गया था और गुस्स...