मैनपुरी, फरवरी 15 -- पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन हुआ। जिसमें 45 पत्रावलियों पर सुनवाई कर 4 पत्रावलियों पर विदा की गई। थाना कुरावली के ग्राम गुलाबपुरा निवासी मुमताज पुत्री सुलेमान की शादी नूर हसन पुत्र मेहंदी हसन निवासी घोनापुर थाना अलीगंज जिला एटा के साथ हुई थी। दोनों 1 माह से अलग रह रहे थे। दोनों को समझाकर केंद्र से विदा किया गया। वहीं रश्मि पुत्री बालकिशन निवासी ग्राम नगला सेमर थाना बिछवां की शादी सोमेश पुत्र स्वर्गीय राज्यपाल निवासी छोटा लखोरा थाना कुरावली के साथ हुई थी। वह 4 माह से अलग रह रहे थे। राजकुमारी पुत्री रामबाबू निवासी ग्राम हनुमंतपुर थाना किशनी की शादी दिनेश पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम गौसगंज थाना पटियाली जिला कासगंज के साथ हुई थी। दोनों 1 माह से अलग रह रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...