लखनऊ, जुलाई 3 -- हिन्दुस्तान फालोअप -शासन ने केजीएमयू प्रशासन को प्राथमिकता पर जांच करने को कहा -कुलपति कार्यालय में तैनात रहे तदर्थ कर्मचारी को रिटायरमेंट पर पेंशन-भत्ते देने की हुई थी शिकायत -पूर्व सांसद की शिकायत पर शासन ने कसा शिकंजा लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व सांसद की शिकायत पर केजीएमयू के तदर्थ कर्मचारी को रिटायरमेंट पर मनमाफिक पेंशन व भत्ते देने का मामले की जांच के आदेश हुए हैं। शासन ने केजीएमयू प्रशासन को जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर जांच करने के लिए कहा है। शासन के पत्र ने केजीएमयू प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हिन्दुस्तान ने 22 मई जून के अंक में केजीएमयू में चेहते को बांटी मनमाफिक पेंशन व भत्ते शीर्षक से खबर प्रकाशित की। शासन ने खबर का संज्ञान लिया। शासन में अनु सचिव ज्ञानेंद्र कुमार शुक्ला ने दो जुलाई 2025 को केजीए...