कौशाम्बी, मार्च 1 -- नगर पालिका परिषद भरवारी की ओर से हाउस टैक्स को लेकर सार्वजनिक सूचना प्रकाशित कराई थी। निर्धारित हाउस टैक्स को मनमाना बताते हुए पूर्व सभासद ने आपत्ति जताई है। हालांकि उनकी इस आपत्ति को नगर पालिका प्रशासन ने दरकिनार कर दिया है। भरवारी के पूर्व सभासद मनोज कुमार केसरवानी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय, नगर विकास मंत्री और डीएम को पत्र भेजा। मनोज कुमार केसरवानी का आरोप है कि हाउस टैक्स के निर्धारण में मनमानी की गई है। नागरिकों पर जबर्दस्ती अतिरिक्त कर लादा गया है। तय मानक के हिसाब से ही कर लगाना चाहिए, लेकिन अधिक से अधिक टैक्स लेने के लिए गलत तरीके से निर्धारण किया गया है। इसको लेकर पूर्व सभासद ने अपने सुझाव भी दिए हैं। इस मामले में ईओ राम सिंह ने बताया कि पूर्व सभासद की आपत्ति स्वीकार नहीं हुई। समय सीमा खत्म होने के ...