जहानाबाद, मई 21 -- कुर्था, निज संवाददाता नगर पंचायत कुर्था के कार्यपालक पदाधिकारी के मनमाने रवैया के खिलाफ वार्ड पार्षदों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए शैलेश कुमार ने बताया कि बुधवार को जिलाधिकारी के द्वारा इस समस्या के हल को लेकर एक बैठक बुलाई गयी थी, किन्तु बैठक वे नतीजा ही समाप्त हो गया। हमलोगों की मांगो पर कोई भी संतोष जनक उत्तर प्राप्त नहीं हो सका। मांग के माने जाने तक धरना जारी रहेगा। हम नगर पंचायत के नागरिकों के प्रति जवाबदेह हैं। उनके द्वारा मुझे चुना गया है। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा विकास योजनाओं की राशि में लूट पाट मचाने के नये नये तरीके ईजाद किये जा रहे हैं। इनके लिए बोर्ड एवं वार्ड पार्षदों के निर्णय का कोई महत्व नहीं रह गया है। धरने में शैलेश कुमार के अलावे नगीना चंद्रवंशी, सीमा देवी, सोहरी ...