उन्नाव, अप्रैल 30 -- उन्नाव, संवाददाता। नगर पालिकाओं में स्ट्रीट लाइटों को खराब करने वाले केबल व डिश ऑपरेटरों पर सख्ती शुरू हुई है। ईओ के द्वारा कराए गए सर्वे में 11 संचालक या कंपनियां ऐसी मिली, जो नगर परिषद की जमीन पर अवैधानिक तरीके से अपने तारों का मकड़जाल फैलाए है। अब नगर परिषद ने इन पर कार्यवाई व जुर्माने का लिए नियम तय किए है। बिजली विभाग के खंभों पर लगी पालिका की स्ट्रीट लाइटों का खराब होने का सिलसिला चलता रहा तो नगर परिषद के अफ़सरो ने इस पर चिंतन किया। सर्वे कराया तो हर दूसरे कदम पर इन डिश, नेट मालिकानों का मकड़जाल फैला नजर आया। ईओ ने सख्ती दिखाई तो टैक्स विभाग ने पर कड़ाई शुरू की। दावा किया कि अब डिश केबल, विज्ञापन व टेलीफोन, ब्रॉडबैंड के केबल बांधना आसान न होगा। इसके लिए संचालक (सर्विस प्रोवाइडर) को प्रति वर्ष एक खंभे के अनुसार शुल्क...