प्रयागराज, जून 26 -- आलोपीबाग परेड ग्राउंड में बसे लोगों के घरों में बिजली मीटर न लगने, मनमाना बिल भेजने, शहर के तमाम मुहल्लों में लगे स्मार्ट मीटर में ज्यादा बिल आने, अनियमित विद्युत आपूर्ति व बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ सपा नेताओं ने बिजली विभाग के कार्यालय में प्रदर्शन किया। युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप यादव के नेतृत्व में जुटे कार्यकर्ताओं ने मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग निर्मला यादव, जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर, सचिन श्रीवास्तव, जयसिंह यादव, शशांक सोनकर, रमेश, मुकेश, चौधरी देवीलाल यादव, सुधीर निषाद, राजू प्रजापति, पप्पू हेला, सौरभ यादव, अभिषेक, मोनू यादव, आशु पाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...