प्रयागराज, अप्रैल 4 -- प्रयागराज। नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ प्राइवेट अंग्रेजी स्कूलों की लूट चालू है। किताबों के प्रकाशक, दुकानदार और स्कूलों के बीच सांठगांठ में अभिभावकों की जेब ढीली हो रही है। मनमानी कीमत का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि शहर के एक प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूल में कक्षा छह की कॉपी और किताब का सेट 16,868 रुपये में मिल रहा है। सीआईएससीई के एक स्कूल की कक्षा छह की किताब का सेट 6652 रुपये में निर्धारित दुकान से ही मिल रहा है। सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड से जुड़े प्रतिष्ठित स्कूलों की किताब बेचने के लिए दुकानदारों में होड़ लगी रहती है। सबसे अधिक मुनाफा स्कूल वालों को होता है। स्कूल वाले सबसे पहले उन्हीं प्रकाशकों की किताबें लगाते हैं जो तगड़ा कमीशन देते हैं। एक बार स्कूल ने किताबें बेचने के लिए अधिकृत किया तो दुकानदार अभ...