संतकबीरनगर, मई 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में आए दिन शहर में जाम लगा रहता है। इस जाम का प्रमुख वजह ई रिक्शा हैं। ये मनमानी तरीके से सड़कों पर चलते हैं। जहां चाहते हैं वे वहीं पर सवारी को बैठा लेते हैं और सड़क के बीच में वाहन को रोककर सवारी को उतारते भी हैं। ऐसे में इन वाहनों के पीछे आने वाले लोग जाम में फंस जाते हैं । कई बार तो ऐसा भी होता है कि ई रिक्शा चालकों से लोगों की कहासुनी भी होती है। इस व्यवस्था को लेकर यातायात ,परिवहन विभाग के साथ ही नगर पालिका ने संयुक्त रूप से मिलकर एक योजना बनाई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि शहर की यातायात व्यवस्था को चार सेक्टर में बांट दिया जाए। सभी ई रिक्शा एक ही रोड पर न चलें। जिस रोड पर जो चलना चाहे वह उस रोड के लिए अपने वहां पर कोडिंग करा लें, ताकि निर्धारित रोड पर ही चलें। जिससे...