बेगुसराय, मई 15 -- बीहट, निज संवादददाता। बीहट नगर परिषद के जीरोमाइल में वाहन स्टैंड बैरियर शुल्क वसूली का काम गुरुवार को शुरू होते ही ऑटो तथा ई-रिक्शाचालक आंदोलित हो उठे। सीटू से लेकर एटक तथा भाकपा से लेकर एआईएसएफ ऑटो तथा ई-रिक्शाचालकों का बैरियर के नाम पर किये जा रहे शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सीटू से संबंद्ध बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के बेगूसराय जिला इकाई के बैनर तले जिला मुख्यालय के कपस्या चौक स्थित सीटू के जिला कार्यालय परिसर में प्रतिवाद सभा हुई जिसकी अध्यक्षता विजय कुमार रजक की। संचालन मुकेश कुमार ने किया। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष अंजनि कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार में श्रम कानून की अनदेखी कर चार लेबर कोड को लागू करके देश के संगठित, असंगठित, ...