मैनपुरी, जनवरी 30 -- दिसंबर माह में यूरिया की मनमाने ढंग से बिक्री करने वाले चार दुकानदारों के खाद लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। दुकानदारों ने एक ही किसान को अधिक यूरिया की बिक्री करने के संबंध में अपना जवाब नहीं रखा। जिस पर जिला कृषि अधिकारी ने चारों दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए। शासन के निर्देश पर कृषि अधिकारी ने जिले में टॉप-20 बायर्स की जांच कराई थी। जिसमें चार दुकानदारों ने जांच अधिकारी को बिक्री के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई। जिला कृषि अधिकारी डा. सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि मै. सम्राट खाद भंडार कुरावली द्वारा किसान पारस बाबू और सचिन यादव को 48-48 बोरी यूरिया बेची गई। इसके अलावा मै. उदय फर्टिलाइजर सुल्तानगंज द्वारा किसान हरिभान सिंह, ललित सिंह, श्यामलता को 40-40 बोरी यूरिया, मै. बालाजी खाद भंडा...