महोबा, नवम्बर 24 -- कस्बा भर में लोग मनमाने तरीके से प्लाटिंग का धंधा चमका रहे है। लोगों की शिकायत पर जिला पंचायत के द्वारा जांच कराई गई जिसमें मनमानी उजागर हुई। आठ लोगों को जिला पंचायत के द्वारा मनमाने तरीके से प्लाटिंग कराने का दोषी मानते हुए नोटिस जारी किया है। नोटिस से प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप मच गया है। कस्बा में लंबे समय से प्लाटिंग का काम हो रहा है। प्लाटिंग के इस काम में सरकारी कर्मचारी से लेकर नेता और समाजसेवा शामिल हो गए है। प्लाटिंग के लिए लोगों ने समूह बनाकर ब्रिकी की जा रही है। जिला पंचायत के द्वारा जांच कराई गई तो मनमानी उजागर हुई। अपर मुख्य अधिकारी के द्वारा पवन कुमार सोनी, जेएम डी सिटी जखा रोड, साधना रावत, रामकुमार, अमित, अबरार, पंकज तिवारी राघवेंद्र कुशवाहा को अवैध प्लाटिंग कराने के मामले में नोटिस जारी किए गए है। नो...